हिंदी पहेलियाँ
1. नाक मेरी लम्बी,
नाक से करता सारे काम,
तो बताओ मेरा नाम?
 2. बिना पैर के करती सैर,
मेरे बिना तुम मर जाओगे,
 दो अक्षर का मेरा नाम,
क्या तुम बतलाओगे?
 3.सिर पर कलगी, पर मुर्गा नहीं,
 करता हूँ नाच पर, पर कलाकार नहीं,
 तो बताओ मेरा नाम ?
4. एक इस जादू का डंडा,
बिना तेल बाती के रौशनी देता,
 बटन दबाओ, अंधेरा भाग जाये,
रात में बहुत काम है आए ।
5. अलग-अलग रंगों में आती,
रोती हूँ बारिश में,
सोती हूँ सर्दी में,
गर्मी में देती छाया |
उत्तर-
(1) हाथी, (2) हवा, (3) मोर, (4) टाँच, (5) छाता ।
 

 
 
 
 
 
 
 
No comments: