दाँत का डॉक्टर
मौसम कुछ सर्द था । हमारे दाँत में दर्द था । हमने डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर ने कहकहा लगाया और उन्होंने हमें मेज पर पटक दिया, फिर इन्जेक्शन दे कर बेहोश कर दिया और मुँह में प्लास डाल दिया, दर्द ऊपर के दाँत में था, नीचे का निकाल दिया । हमारा दर्द और बढ़ता जा रहा था, डॉक्टर साहब को बेहद गुस्सा आ रहा था । जब हमें होश आया, हमने देखा, ट्रे में हमारे इकतीस दाँत पड़े थे, और मुँह में एक दाँत बचा था, वह वहीं था जिसमें दर्द हो रहा था । अब हमें डॉक्टर पर बेहद गुस्सा आ रहा था ।⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
बेटा- मास्टर जी को कुछ भी नहीं आता,
वह हर प्रश्न का उत्तर मुझसे ही पूछते हैं।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
टीचर - बताओ, फल खाना लाभदायक है
या हानिकारक ?
छात्र - अगर कोई खिला दे तो लाभदायक
और अगर मुझे खिलाना पड़े तो हानिकारक ।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
राम - तुम इस तरह धूप में क्यो बैठ
हो ?
श्याम- कुछ नहीं यार, बस पसीना -सुखा
रहा हैं।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
पापा- गणित में तुम्हारे नंबर कितने है?
बेटा - रमेश से 8 कम ।
पापा - और रमेश के कितने हैं ?
बेटा - जी आठ ।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
टीचर- तुमलोग इतना शोर मचाते हो । मैं
चाहती हूँ कि क्लास में इतना सन्नाटा छा जाए कि सुई गिरने की आवाज सुनाई
कुछ देर बाद एक बच्चा बोला- मैडम आप ।
सुई कब गिराइएगा।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
टीचर - सबसे ज्यादा ठंड कहाँ होती है ?
छात्र - फ्रीज में।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
एक दोस्त दूसरे दोस्त से कहता है- माँ की
सेवा करना बहुत बड़ा धर्म है। दूसरा दोस्त कहता है - इसलिए मैं अपने
बेटे की माँ की सेवा करता हूँ ।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
टीचर- अगर रात में मच्छर काटे
तो क्या करना चाहिए? लड़का-चुपचाप खुजा कर सो जाना
चाहिए। क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।
⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤕⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔⤔
If you enjoyed this post, I’d be very grateful if you’d help it spread by emailing it to a friend, or sharing it on Twitter or Facebook. Thank you!
No comments: